मंत्री नीरज कुमार का तंज-‘जेल में आधा घंटा खड़े रहते तो लालू तो कम हो जाता शुगर’
सिटी पोस्ट लाइवः जल जीवन हरियाली को लेकर आज विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनी है। इस श्रृंखला को लेकर कई बयान भी सामने आए हैं। एक तरफ लालू-राबड़ी और तेजस्वी लगातार इस मानव श्रृंखला को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं तो दूसरी तरफ जेडीयू ने उन हमलों का पलटवार भी किया है। सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री और जेडीयू ने ता नीरज कुमार ने ट्वीट कर लालू-तेजस्वी पर तंज कसा है। अपने ट्वीट मंे उन्होंने लिखा है-‘मानव श्रृंखला तो सफल रहा, अपने पिता कैदी नंबर 3351 लालू जी को सलाह देते कि कम से कम रिम्स तथा दुष्कर्म और अपराध के सहयोगी जेल में हीं आधा घंटा खड़े रहते तो राजनीतिक शुगर भी नियंत्रित रहता।’
मानव श्रृंखला तो सफल रहा।
अपने पिता क़ैदी नंबर 3351 लालू जी को सलाह देते कि कम से कम रिम्स तथा दुष्कर्म और अपराध के सहयोगी जेल में ही आधा घंटा खड़ा रहते तो राजनीतिक शुगर भी नियंत्रित रहता।— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) January 19, 2020
आपको बता दें कि जल जीवन हरियाली को लेकर सीएम का सपना साकार हो गया है। जल जीवन हरियाली पर आज विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनी है जिसकी तैयारियां कई दिन पहले से की जा रही थी। मानव श्रृंखला के लिए सीएम नीतीश भी गांधी मैदान पहुचंे थे। सीएम के साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी के साथ कई मंत्री भी गांधी मैदान में इस श्रृंखला में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के साथ साथ बीजेपी, एलजेपी और जेडीयू के कई नेता गांधी मैदान में जुटे हैं.
Comments are closed.