City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी का फिर बड़ा हमला, मानव शृंखला की नौटंकी पर पानी की तरह बहाया जा रहा पैसा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तेजस्वी का फिर बड़ा हमला, मानव शृंखला की नौटंकी पर पानी की तरह बहाया जा रहा पैसा

सिटी  पोस्ट लाइव : जल, जीवन, हरियाली और पर्यावरण बचाने के संकल्प के साथ ही दहेज प्रथा व बाल विवाह, नशामुक्ति जैसी विभिन्न सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आज  बिहार सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में मानव श्रृंखला बनाने जा रही है. लेकिन सीएम नीतीश कुमार के आह्वान और उनकी घोषणा पर हो रहे इस आयोजन पर अब ना केवल सियासत तेज हो गई है बल्कि विपक्ष कई तरीकों से नीतीश कुमार पर हमले बोल रहा है.

एकबार फिर तेजस्वी यादव ने सीएम पर हमला करते हुए ट्वीटर पर लिखा कि ‘सामाजिक और राजनीतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह के दाग़दार चेहरे पर हाई-रेज़लूशन फ़िल्टर लगाकर फ़ेस चमकाने के वास्ते 15 हेलीकॉप्टरों में मुंबई से फ़ोटोग्राफ़र बुलाए जा रहे हैं. सिपाही परीक्षा रद्द की गई, शिक्षकों को वेतन नहीं, लेकिन मानव श्रृंखला की नौटंकी पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है.’

तेजस्वी यादव ने इससे पहले भी सीएम नीतीश पर बड़ा हमला कर दिया है. तेजस्वी ने ट्वीटर पर हमला करते हुए,बाढ़ त्रासदी के समय वाला अखबार कटिंग साझा किया है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि याद किजीए बिहार में आयी बाढ़ और भ्रष्टाचार जनित पटना के जल जमाव को । लोग त्राहिमाम कर रहे थे. राहत के लिए एक हेलिकॉप्टर तक नीतीश सरकार के पास नहीं था लेकिन इस कार्यक्रम के लिए,करोड़ों रुपए वाली सरकारी फेयर एंड लवली से चेहरा चमकाने की गरज से 15 हेलिकॉप्टर और मुंबई से सिद्धस्त फोटोग्राफर बुलाए जा रहे हैं. तेजस्वी ने अपने दूसरे ट्वीट में मानव श्रृंखला के नाम पर पैसों को पानी की तरह बहाने का भी आरोप लगाया.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.