सुशील मोदी ने विपक्ष से की अपील- आप भी शामिल हो मानव श्रृंखला में
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जल जीवन हरियाली, दहेज़ उन्मूलन और शराबबंदी को लेकर आयोजित की जानेवाली मानव श्रृंखला में विपक्ष से भाग लेने की अपील की है. सुशील मोदी ने विपक्ष को याद दिलाया है कि जब नीतीश कुमार और आरजेडी की सरकार में शराबबंदी लागू किया गया था, उस समय विपक्ष में होने के वावजूद बीजेपी मानव श्रृंखला में शामिल हुई थी.
सुशील मोदी ने कहा कि राजनीतिक दलों का मकसद केवल चुनाव लड़ना और सरकार बनाना नहीं होता है. राजनीतिक दलों की भी सामाजिक जबाबदेही होती है. सामाजिक जबाबदेही के तहत ही जागरूकता फैलाने के लिए सरकार मानव श्रृंखला का आयोजन कर रही है और राजनीति से ऊपर उठकर विपक्ष को इसमे भाग लेना चाहिए.मोदी ने मानव श्रृंखला और मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर आरजेडी द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे आपतिजनक शब्दों के इस्तेमाल की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि राबडी देवी ने ट्विट किया है-“बिहार की जनता सबकुछ जानती है”. सच कहा है बिहार की जनता ने उनके पंद्रह साल के जंगल राज को भी देखा है और नीतीश कुमार के 15 साल के सुशासन को भी परखा, जनता सब जानती है, कौन क्या है.
सुशील मोदी ने कहा कि अमीर गरीब, ठेला खोमचे वालों सभी से वो अपील करते हैं कि वो जहाँ भी हों, रविवार के दिन सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच मानव श्रृंखला बनाकर इस अभियान का हिस्सा बनें. मोदी ने कहा कि आज पर्यावरण सबसे बड़ी चुनौती है,इसको लेकर जन-जागरूकता बेहद जरुरी है.इसबार का मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगा.
Comments are closed.