“शिक्षा विशेष” : वर्षों की मेहनत का मिला मीठा फल, सपना हुआ साकार
सिटी पोस्ट लाइव : बीते कई वर्षों की लगातार कोशिशों को आज सफलता के पंख लग गए ।आज सहरसा के नवहट्टा प्रखंड के शाहपुर उच्च विद्यालय का अधारशिला रखा गया ।बताते चलें की ग्राम पंचायत शाहपुर की महिला मुखिया गीता देवी वर्ष 2006 से लगातार इस विद्यालय के लिए प्रयासरत थीं। शिक्षा के क्षेत्र में उनके बेहतरीन प्रयास का परिणाम है की,उन्होंने शाहपुर प्राथमिक विद्यालय को 2007 में उत्क्रमित करवा कर मध्य विद्यालय का दर्जा दिलाया ।साथ हीं रामजी टोला एवं शाहपुर चाही पर पर एक-एक विद्यालय की स्वीकृति करवा शिक्षक बहाली कर पठन-पाठन का कार्य भी प्रारंभ करवाया गया ।
अब शाहपुर मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय का दर्जा दिलाने में सफलता मिल गयी ।शाहपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय शाहपुर को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय में बनाये जाने के बाद,आज नए भवन निर्माण की आधारशिला रखी गई । लोजद जिला अध्यक्ष एवं स्थानीय मुखिया के पति सह प्रतिनिधि धनिक लाल मुखिया ने आधारशिला रखते हुए कहा कि कोशी का यह अत्यंत पिछड़ा इलाका है ।शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े इसके लिये वे लगातार प्रयासरत रहे हैं ।वे अपनी मुखिया पत्नी के साथ लगातार कदमताल करते हुए आज इस सफलता को हासिल कर सके हैं ।ग्रामीणों के सहयोग एवं भु दान से मध्य विद्यालय बन सका था ।बच्चे और बच्चियों को प्राथमिक और मध्य विद्यालय की पढ़ाई के बाद,आगे की पढ़ाई के लिये यहां से तीन किलोमीटर दूर नवहट्टा उच्च विद्यालय साईकिल से जाना पड़ता था ।अब इस विद्यालय की स्वकृति मिल जाने से बच्चों को काफी राहत मिलेगी ।खासकर बालिका शिक्षा को और अधिक बढ़ावा मिलेगा ।
इस पुनीत कार्य के लिए समस्त ग्रामीण के वे अभारी हैं जिनके सहयोग और आशीर्वाद से इस कार्य को करने में,उन्हें सफलता मिली है ।धनिकलाल मुखिया ने कहा कि महादेव प्रसाद गुप्ता जी के द्वारा दो कट्ठा जमीन मुफ्त मिली, लक्ष्मण साह डीलर,महेन्द्र मुखिया,स्व नसीब लाल भगत और स्व भजन कामत ने भी अपनी कीमती जमीन देकर विद्यालय बनाने में जो मार्ग प्रशस्त किया है,उसके लिए आपको यह घरती सदैव याद करेगी ।विशेष सहयोग के लिए सुरेंद्र यादव,पैक्स अध्यक्ष झमेली दास और फुलेश्वर राय का भी इन्होने आपका आभार प्रकट किया ।भूमि पूजन के बाद आधारशिला रखते हुए धनिक लाल मुखिया,काफी भावुक हो गए और रो पड़े ।भवन का निर्माण लगभग 25 लाख की लागत से होना है । इस मौके पर मुखिया गीता देवी कनीय अभियंता ललित कुमार एवं संजीव कुमार,पैक्स अध्यक्ष झमेली दास,मनोहर साह प्रधानाध्यापक बच्चन पासवान,सरपंच बालेश्वर दास,लक्ष्मी मिस्त्री,डोमी मुखिया हकीम यादव,नरेश गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे ।
पीटीएन मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.