भड़के हुए हैं पप्पू यादव-‘नीतीश जी जलजमाव में हेलिकाप्टर नहीं था 15 बेशर्म कहीं के’’
सिटी पोस्ट लाइवः 19 जनवरी को जल-जीवन हरियाली यात्रा को लेकर बनने वाली मानव श्रृंखला पर सियासत भी खूब हो रही है। कुछ विरोधी इस मानव श्रृंखला का समर्थन कर रहे हैं तो ज्यादातर इसको लेकर नीतीश पर निशाना साध रहे हैं। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी नीतीश कुमार की मानव श्रृंखला पर सवाल उठाये हैं। पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘ क्या नीतीश जी पटना जलजमाव में डूबा था तो लोगों को बचाने के लिए आपके पास एक चॉपर नहीं था!आपके स्टेपनी डिप्टी सीएम तीन दिन तक फंसे रहे,बिहार की गौरव शारदा सिन्हा जी त्राहिमाम करती रही,एक अदद हेलीकॉप्टर नहीं था।आज मानव श्रृंखला की वीडियोग्राफी के लिए 15 हेलिकॉप्टर! बेशर्म कहीं के!
क्या नीतीश जी पटना जलजमाव में डूबा था तो लोगों को बचाने के लिए आपके पास एक चॉपर नहीं था!आपके स्टेपनी डिप्टी सीएम तीन दिन तक फंसे रहे,बिहार की गौरव शारदा सिन्हा जी त्राहिमाम करती रही,एक अदद हेलीकॉप्टर नहीं था।
आज मानव श्रृंखला की वीडियोग्राफी के लिए 15 हेलिकॉप्टर! बेशर्म कहीं के!
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 17, 2020
आपको बता दें कि आरजेडी के बागी विधायक महेश्वर यादव ने मानव श्रृंखला का समर्थन किया है और उसमें शामिल होने का एलान कर दिया है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिहं ने भी मानव श्रृंखला का समर्थन किया है। जबकि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने यह शर्त रखी है कि अगर जेडीयू सीएए का विरोध करे तो ‘हम’ मानव श्रृंखला में शामिल होने पर विचार कर सकती है।
Comments are closed.