City Post Live
NEWS 24x7

अमित शाह के बयान से गदगद जेडीयू का बीजेपी के बयानवीरों को नसीहत-‘उम्मीद है अब चुप रहेंगे’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

अमित शाह के बयान से गदगद जेडीयू का बीजेपी के बयानवीरों को नसीहत-‘उम्मीद है अब चुप रहेंगे’

सिटी पोस्ट लाइवः गुरूवार को वैशाली में एक सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर दुहराया कि 2020 में बिहार में नीतीश कुमार हीं एनडीए के कैप्टन होंगे और उन्हीं के नेतृत्व में एनडीए विधानसभा चुनाव लड़ेगा। अमित शाह के इस बयान के बाद एनडीए के अंदर गर्माहट बढ़ गयी है। पहले बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा कि अमित शाह के बयान से स्पष्ट है कि बीजेपी ने गठबंधन धर्म निभाया है अब जेडीयू नेताओं को भी सीएए और एनआरसी पर सोंच समझकर बोलना चाहिए।

बयान जेडीयू की तरफ से भी आया है। अमित शाह के बयान से गदगद जेडीयू ने बीजेपी के बयानवीरों को चुप रहने की नसीहत दी है। जेडीयू की ओर से एक ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा है-‘बिहार के वैशाली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर कहा कि 2020 में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा और जेडीयू के साथ भाजपा का गठबंधन अटूट है। उम्मीद की जानी चाहिए कि अब कुछ बयानवीर चुप रहने की कृपा करेंगे।

आपको बता दें कि बीजेपी के कई नेताओं ने समय समय पर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय और संजय पासवान तो लगातार नीतीश पर हमलावर रहते हैं। संजय पासवान तो खुलकर कह चुके हैं कि बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री होना चाहिए। वहीं सच्चिदानंद राय ने भी कहा है कि यह मेरी निजी इच्छा है कि मुख्यमंत्री बीजेपी का हो। इन नेताओं के बयानों से एनडीए में गर्माहट बढ़ती रही है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.