शिक्षा और बेरोजगारी को लेकर अब मानव कतार बनाएंगे उपेन्द्र कुशवाहा, नीतीश पर साधा निशाना
सिटी पोस्ट लाइवः शिक्षा सुधार के बहाने अक्सर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहने वाले रालोसपा अध्यक्ष उपेनद्र कुशवाहा ने अब सीएम नीतीश कुमार की मानव श्रृंखला के जवाब में मानव कतार बनाने का एलान कर दिया है। एक तरफ सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर मानव श्रृंखला का आयोजन कर चुके हैं तो दूसरी तरफ उपेन्द्र कुशवाहा ने शिक्षा और बेरोजगारी के मुद्दे पर मानव कतार बनाने का एलान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वे ऐसा कर रहे हैं। उनकी जो ड्यूटी है इसमें वे फेल हैं। जिसतरह बीजेपी के लोग कर रहे है वहीं काम जेडीयू भी कर रही है। पार्टी का काम कर रहे हैं और सरकारी धन का वे दुरुपयोग कर रहे हैं ।पूरा सरकारी महकमा को लगा दिया गया है। स्कूल के बच्चों को नाहक ही परेशान किया जा रहा है।पढ़ाई की बर्बादी हो रही है।जल जीवन हरियाली की उन्हें अभी याद आ रही है 15 साल तक कहां थे। चुनाव आ गया है तो उन्हें पर्यावरण दिख रहा है। उन्होनें कहा था रोजगार देंगे, अच्छी शिक्षा देंगे, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे ये सब वादा उन्हें क्यों नहीं याद आ रहा।
आपको बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा पहले भी शिक्षा सुधार को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं। हाल हीं उन्होंने शिक्षा सुधार नहीं तो जीना बेकार का नारा देकर बिहार में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने के लिए आमरण अनशन किया था। कई दिनों तक अनशन पर रहने की वजह से जब उनकी तबियत बहुत बिगड़ गयी थी तो उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था बाद में उनहोंने महागठबंधन के नेताओं के आग्रह पर अपना अनशन समाप्त कर लिया था।
Comments are closed.