City Post Live
NEWS 24x7

वकील से लालू यादव को मिलने की नहीं मिली इजाजत, कल होनी है कोर्ट में पेशी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

वकील से लालू यादव को मिलने की नहीं मिली इजाजत, कल होनी है कोर्ट में पेशी

सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाले में सजायाफ्ता, RJD सुप्रीमो  लालू यादव को आज उनके वकील से भी नहीं मिलने दिया गया. आज लालू यादव के वकील प्रभात कुमार आज लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे थे. लेकिन प्रशासन ने उन्हें लालू यादव से मिलने की इजाजत नहीं दी. प्रभात कुमार ने कहा कि कल लालू यादव सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखेंगे.वो इसी सिलसिले में उनसे मिलने आये थे लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया.

गौरतलब है कि  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. लालू ने 1990 के दशक में दुमका कोषागार से 3.97 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी करने के चारा घोटाला मामले में जमानत मांगी थी. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की पीठ ने इस आधार पर जमानत याचिका खारिज कर दिया था कि अभीतक विशेष सीबीआई अदालत से मिली जेल की सजा का आधी सजा अभी पूरी नहीं हुई है. विशेष सीबीआई अदालत ने दुमका मामले में लालू प्रसाद को सात साल कैद की सजा सुनाई थी.

गौरतलब है कि 900 करोड़ रूपये के चारा घोटाले से जुड़े चार मामलों में कोषागार से फर्जी धन निकासी के आरोप में लालू यादव को सजा सुनाई जा चुकी है.इनमें से दो मामले चाईबासा कोषागार के हैं, जबकि एक-एक मामला दुमका व देवघर कोषागार का है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.