नंदकिशोर यादव बोले-‘चूड़ा दही ने खत्म कर दी है सारी खटास, अब 2020 में 2010 को दुहराएंगे’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की सियासत में चूड़ा-दही ने खासा असर किया है। चूड़ा-दही ने पुरानी खटास खत्म कर दी है और राजनीतिक दल और इन दलों के नेता अपने सियासी दुश्मनों के खिलाफ हुंकार भर रहे हैं। पटना में आज महागठबंधन, जेडीयू और कई नेताओं की ओर से चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया था। बीजेपी नेता रजनीश कुमार की ओर से आयोजित चूड़ा-दही के भोज में शिरकत करने पहुंचे बिहार के पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि चूड़ा-दही ने सारी खटास को खत्म कर दिया है। एनडीए एकजुट है और सारे नेता और कार्यकर्ता चूड़ा दही की तरह आपस में मिल गये हैं। हम मिलकर 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगे और 2010 की तरह 2020 में भी अप्रत्याशित सफलता हासिल करेंगे।
उन्होंने कहा कि चूड़ा दही जब मिलता है तो अलग-अलग कुछ नहीं होता एकात्म हो जाता है इसी तरह हम मिलकर लड़ेंगे। दूसरी तरफ महागठबंधन की ओर से भी चूड़ा-दही के भोज का आयोजन किया गया था। इस में महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता शामिल हुए। तेजस्वी यादव भी इस चूूड़ा-दही भोज में पहुंचे और भोज के बाद उन्होंने नीतीश पर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि सीएबी का जेडीयू ने राज्यसभा और लोकसभा में समर्थन किया। नीतीश कुमार देश में पहले ऐसे नेता हैं जो अपनी हीं पार्टी का संविधान नहीं मानते।
Comments are closed.