126वें संविधान संशोधन पर विधानसभा में लगी मुहर, बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल के विशेष एक दिवसीय सत्र में आज 126वें संविधान संशोधन पर विधानसभा में मुहर लग गयी है। यह विधेयक एससी-एसटी आरक्षण की अवधि अगले 10 साल के लिए बढ़ाने से संबंधित है. दोनों सदनों में इस प्रस्ताव को संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने अलग-अलग पेश किया जिस पर सदन ने अपनी मुहर लगा दी। इस प्रस्ताव के पास होने के साथ विधानसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है. आपको बता दें कि विशेष सत्र में शामिल होने के लिए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे। उन्होंने एनआरसी को लेकर बड़ा बयान दिया।
तेजस्वी ने कहा कि चाहे उनकी जान चली जाए वे एनआरसी लागू नहीं होने देंगे। तेजस्वी ने कहा कि सरकार के 126वें संशोधन विधेयक के साथ सब लोग हैं.तेजस्वी यादव ने सदन में साफ तौर पर कहा कि जान दे देंगे लेकिन एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे.तेजस्वी यादव ने कहा कि एनआरपी ही एनआरसी का पहला कदम है.
तेजस्वी ने कहा कि क्या हमलोगों को अब इसका प्रमाण देना होगा कि हमलोग इस देश के नागरिक हैं या नहीं है?. तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सारा खेल जानते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी मुझे याद है कि मैं जब उपमुख्यमंत्री था और आपके बगल में बैठा करता था तो आप कहते थे कि आरएसएस वाले बहुत खतरनामक लोग हैं उनके जाल में मत फंसना. तेजस्वी ने यह भी कहा कि अब आप आजकल चिराग को समझाते होंगे वो भी झांसे में आकर कुछ बोल देता है.
Comments are closed.