City Post Live
NEWS 24x7

रविशंकर प्रसाद समेत BJP के 4 सांसदों की अमित शाह ने छीन ली है वाई प्लस सुरक्षा

मंत्री मंगल पांडेय, सांसद रमा देवी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सुशील सिंह की सुरक्षा वापस.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रविशंकर प्रसाद समेत BJP के 4 सांसदों की अमित शाह ने छीन ली है वाई प्लस सुरक्षा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय और सांसद रमा देवी की वाई प्लस सुरक्षा हटा ली गई है.खबर के मुताबिक गृह मंत्रालय ने जिन नेताओं की सुरक्षा वापस ली है उनमे मंगल पांडेय और रमा देवी का नाम भी शामिल है. दोनों नेतओं को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2 जवानों की 24 घंटे वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी.सूत्रों के अनुसार पूर्व गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मधुर संबंध का फायदा उठाकर जिन अनधिकृत लोगों ने जेड प्ज़लस और वाई प्लस सुरक्षा ले ली थी, उनकी सुरक्षा वापस होगी.अमित शाह ने केवल जरुरत के आधार पर विशेष सुरक्षा देने का निर्देश दिया है.

मंगल पांडेय को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनने  के बाद यह सुरक्षा दी गई थी. सीवान में शहाबुद्दीन के आतंक को देखते हुए भी मंगल पांडेय को यह सुरक्षा मिली थी. अब गृह मंत्रालय ने यह सुरक्षा मंगल पांडेय से वापस ले ली है. शिवहर सांसद रमा देवी को उनके पति की हत्या के बाद और सांसद बनने पर यह सुरक्षा दी गई थी. लेकिन अब गृह मंत्रालय ने बिहार के चार नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली है उनमे  केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह शामिल हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.