City Post Live
NEWS 24x7

लालू यादव के ईशारे पर घटक दलों के नेताओं को भाव नहीं दे रहे तेजस्वी यादव

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

लालू यादव के ईशारे पर घटक दलों के नेताओं को भाव नहीं दे रहे तेजस्वी यादव

सिटी पोस्ट लाइव : जीतन राम मांझी आजकल खूब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री पर हमला कर रहे हैं. तेजस्वी यादव के खिलाफ खुलकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं लेकिन RJD के नेता तेजस्वी यादव की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है. मांझी के एक करीबी नेता का कहना है कि आज भी मांझी नीतीश कुमार को फोन करते हैं तो वो तुरत लाइन पर आ जाते हैं.जो भी पैरवी करते हैं, वो कर देते हैं. उनके एक फोन पर एसपी तक को बदल दिया.लेकिन तेजस्वी यादव तो मांझी को कोई  भाव नहीं दे रहे हैं.फोन पर मिलते नहीं और मुलाकात करना तो नामुमकिन है.

दरअसल, तेजस्वी यादव लालू यादव के ईशारे पर चल रहे हैं. लोक सभा चुनाव में और फिर विधान सभा के उप चुनाव में मांझी के ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए लालू यादव ने उन्हें कोई भाव नहीं देने का निर्देश दे रखा है. मांझी ही नहीं बल्कि रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा और वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी को भी तेजस्वी कोई भाव नहीं दे रहे. RJD के एक नेता के अनुसार लालू यादव ने ईन नेताओं को भाव नहीं देने का आदेश जारी कर दिया. वो जहाँ जाना चाहें जा सकते हैं.दरअसल, लालू यादव को पता है कि NDA में उनके लिए जगह है नहीं, अपने बूते चुनाव लड़ नहीं सकते ,RJD के साथ रहना उनकी मज़बूरी है. ऐसे में उन्हें अगर भाव दिया गया तो उनकी मांगें बढ़ जायेगीं.

जीतन राम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी भी ये बात समझ रहे हैं. मुकेश सहनी और मांझी तो बीजेपी के साथ जाने पर विचार भी कर रहे हैं. मुकेश सहनी की BJP के साथ बातचीत भी जारी है और जीतन राम मांझी को BJP के बुलावे का इंतज़ार है.फंसे हैं उपेन्द्र कुशवाहा जो नीतीश कुमार की वजह से NDA में नहीं जा सकते. रालोसपा के एक नेता के अनुसार उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश कुमार से इस हदतक नफ़रत करते हैं कि जहर खा लेगें लेकिन उनके साथ नहीं जायेगें. उपेन्द्र कुशवाहा इसी वजह से मांझी और मुकेश सहनी की तरह तेजस्वी यादव के खिलाफ कुछ भी बोलने से परहेज करते हैं. उनके करीबी लोगों का दावा है कि लालू यादव ने उन्हें उप-मुख्यमंत्री की कुर्सी देने का भरोसा भी दे दिया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.