बिहारवासियों के नाम CM नीतीश कुमार का खुला पत्र- ऐसा हो बिहार जो बने मिसाल …
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली (Jal Jeevan Hariyali) ,दहेज़ उन्मूलन, बाल विवाह प्रथा उन्मूलन और नशाबंदी अभियान को सफ़ल बनाने के लिए बिहार के लोगों से अपील की है. तमाम जिलों में जाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के बाद 19 जनवरी को मानव श्रृंखला (Human Chain) का आयोजन करवा रहे हैं. इस मानव श्रंखला में हर बिहारवासी से नीतीश कुमार भाग लेने की अपील कर रहे हैं.” हमें नई पीढ़ी को ऐसा बिहार देना है जहां जल जीवन हरियाली हो, नशा मुक्त बिहार हो. ऐसा बिहार हो जो दहेज मुक्त हो और जहां बाल विवाह जैसी कुरीतियां ख़त्म हो. इसलिए 19 जनवरी को 11.30 बजे से 12.00 बजे तक हाथों में हाथ थामे विशाल मानव श्रृंखला बनाएं”.
सीएम नीतीश की इस अपील के साथ ही इस मुहिम को सफल बनाने के लिए अब पार्टी के नेता से लेकर कार्यकर्ता सभी मैदान में उतर चुके हैं. बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू के नेता हर जिले में जा जाकर लोगों को पर्यावरण का महत्व समझा रहे हैं.19 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने का टास्क अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं.गौरतलब है कि लुप्त हो रहे जल स्रोतों को फिर से जीवित करने और पर्यावरण की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी कोशिश कर रहे है कि 24 हज़ार 524 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना सफल हो. मानव श्रृंखला भी इसी कड़ी का महत्वपूर्ण अंग है.
Comments are closed.