City Post Live
NEWS 24x7

CM को तगड़ा झटका देने की तैयारी में नियोजित शिक्षक, मानव श्रृंखला का करेंगे बहिष्कार

शिक्षकों ने पटना हाईकोर्ट में मानव श्रृंखला के आयोजन को लेकर दायर की जनहित याचिका.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

CM को तगड़ा झटका देने की तैयारी में नियोजित शिक्षक, मानव श्रृंखला का करेंगे बहिष्कार.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पर्यावरण, दहेज़ प्रथा उन्मूलन और नशाबंदी को लेकर बिहार सरकार द्वारा 19 जनवरी को आयोजित होनेवाला मानव श्रंखला को लेकर सरकार और शिक्षक संघ फिर से आमने सामने आ आये हैं. शिक्षक संघ ने जहां इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का एलान कर दिया है और अब मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. माना जा रहा है कि सामान कार्याय के लिए सामान वेतन नहीं दिए जाने को लेकर नाराज शिक्षक मानव श्रृंखला का बहिष्कार कर नीतीश कुमार को झटका देने  के मूड में हैं.

बिहार शिक्षक संघर्ष समिति के नेता आनंद कौशल ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन के आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में मानव श्रृंखला के विरोध में जनहित याचिका दायर कर दी है. शिक्षा विभाग ने हाल में ही पत्र जारी किया था कि 19 जनवरी रविवार को बिहार के सभी प्रारम्भिक से लेकर प्लस 2 स्कूल खुले रहेंगे . सभी शिक्षकों और कर्मियों को मानव श्रृंखला में भाग लेना होगा. लेकिन शिक्षक संघ ने राज्य के सभी नियोजित शिक्षकों द्वारा मानव श्रृंखला के बहिष्कार करने का एलान कर दिया है. शिक्षक संघ ने मानव श्रृंखला के दिन रविवार को स्कूल नहीं खोलने का एलन कर दिया है.

गौरतलब है कि सामान कार्य के लिए सामान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं.इसबार उन्होंने राज्य सरकार के इस मानव श्रृंखला अभियान में शामिल नहीं होकर नीतीश कुमार को तगड़ा झटका देने का मन बना लिया है.शिक्षक संघ ने कहा है कि भले सरकार शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दायर कर दे, वो मानव श्रृंखला में भाग नहीं लेगें. गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों सूबे में जल-जीवन हरियाली यात्रा पर हैं और इसके समापन के बाद 19 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.