59 जेलों में छापेमारी, जेलों से मोबाइल के जरिये गैंग ऑपरेट किये जाने का खुलासा.
सिटी पोस्ट लाइव : हाजीपुर जेल में हुए गैंगवार में एक कुख्यात सोना लूटेरे की हत्या के बाद पुलिस ने आज सूबे के सभी 59 जेलों में प्रशासन ने छापेमारी की. प्रशासन ने जेल के एक-एक वार्ड की तलाशी ली. कारा प्रशासन के मुताबिक तलाशी अभियान में 24 मोबाइल, 16 चार्जर, 11 सिमकार्ड के अलावा अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किया गया है.छापेमारी के दौरान मुजफ्फरपुर जेल में 5 मोबाइल, 4 चार्जर व 2 सिमकार्ड, हाजीपुर से 3 मोबाइल, सीतामढ़ी जेल में 5 मोबाइल, बाढ़ उपकारा में 4 मोबाइल फोन, 2 चार्जर व 1 सिमकार्ड, मंडल कारा नवादा से 2 मोबाइल, 3 चार्जर जबकि मोतिहारी, शिवहर, सहरसा और जहानाबाद जेल से 1-1 मोबाइल बरामद हुआ.
आज की छापेमारी में जिस पैमाने पर मोबाइल फ़ोन की वरामदगी हुई है, ये बात साफ़ हो गई है कि जेल अपराधियों के लिए सबसे सुरक्षित ठिकाना बन गया है. वो मोबाइल के जरिये जेल से ऑपरेट कर रहे हैं. कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय के मुताबिक राज्य सरकार के आदेश पर राज्य के सभी काराओं में प्रशासन द्वारा औचक छापेमारी की गई. केन्द्रीय और मंडल काराओं में डीएम-एसपी जबकि उपकारा में एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी हुई. इसका उद्देश्य जेलों के भीतर प्रतिबंधित सामान की तलाशी, जेल अस्पताल में भर्ती मरीजों के औचित्य को देखना और जेल की सुरक्षा की समीक्षा करनी थी.ये छापेमारी आगे भी जारी रहेगी.
Comments are closed.