बालिका गृह केस से जुड़े सीबीआई अधिकारी का हुआ ट्रांसफर तो राबड़ी ने सीएम पर लगाया आरोप
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। लालू और तेजस्वी की तरह अपने ट्वीटस के जरिए राबड़ी नीतीश पर निशाना साध रही है। राबड़ी ने बालिका गृहकांड से जुड़े सीबीआई अधिकारी के तबादले पर सवाल उठाये हैं और सीएम नीतीश कुमार पर आरोप भी लगाया है। इस कांड की जांच से जुड़े रहे आईपीएस अभय सिंह का तबादला आर्थिक अपराध इकाई कोलकाता में कर दिया गया है. अब इस मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. आरजेडी नेता और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पूछा है कि वे किसे बचाना चाहते हैं?
CM बलात्कारियों को बचाना चाहते है क्योंकि मूँछ वाले, तोंद वाले अन्य आरोपी उनके साथ कैबिनेट में बैठे है?
नीतीश जी बतायें, वो ब्रजेश ठाकुर के अख़बार को करोड़ों का विज्ञापन क्यों देते थे? उसके NGO को फ़ंड क्यों करते थे? उसके घर केक खाने क्यों जाते थे? उसे चुनाव क्यों लड़वाते थे?
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) January 4, 2020
राबड़ी देवी ने अपने ट्वीट में लिखा, किस दरिंदे के इशारे पर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड में 34 बच्चियों का सामूहिक बलात्कार करने वाले राक्षसों को बचाने के लिए कोर्ट के आदेश की अवेहलना करते हुए सीबीआई तबादला कर रही है ? पूर्व सीएम ने आगे लिखा, सीएम नीतीश मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को बचाने के लिए अब भी प्रयासरत है क्योंकि मूंछ वाले, तोंद वाले अन्य आरोपी उनके साथ कैबिनेट में बैठे हैं? जवाब तो मुख्यमंत्री को भी देना पड़ेगा कि वो ब्रजेश ठाकुर के अखबार को करोड़ों का विज्ञापन क्यों देते थे? उसके एनजीओ को नियमों को ताक पर रखकर सरकारी फंडिंग क्यों करते थे? उसके घर केक खाने क्यों जाते थे ? उसे चुनाव क्यों लड़वाते थे?
Comments are closed.