City Post Live
NEWS 24x7

पटना के SSP बने उपेंद्र प्रसाद, लिपि सिंह को अनंत सिंह के चुनाव क्षेत्र की कमान.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पटना के SSP बने उपेंद्र प्रसाद, लिपि सिंह को अनंत सिंह के चुनाव क्षेत्र की कमान.

सिटी पोस्ट लाइव : नए साल के पहले दिन ही बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) ने बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के तबादले किए हैं. बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उपेंद्र शर्मा (Upendra Sharma) पटना के नये SSP होंगे. इसके साथ ही अमित कुमार को बिहार का नया ADG लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है.

सुशील एम. खोपड़े को ADG अभियान बनाया गया है तो पंकज कुमार दराद  ADG रेल बनाया गया है जबकि अमृतराज IG मद्यनिषेध होंगे. राकेश राठी को मगध क्षेत्र का IG का पदभार मिला है तो विकास वैभव एसटीएफ के DIG बनाए गए हैं. वहीं, पी. कन्नन DIG शाहाबाद तो पटना एसएसपी रहीं गरिमा मलिक अब CID में DIG होंगी.

नवीन चंद्र झा मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं जबकि अभिनव कुमार पुलिस अधीक्षक सीवान हों. वहीं गौरव मंगला को वैशाली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि जगन्नाथ रेड्डी पटना रेल के पुलिस अधीक्षक रेल बनाए गए हैं. वहीं लिपि सिंह मुंगेर की SP बनाई गई हैं. जबकि अशोक मिश्रा पटना पश्चिमी के  सिटी SP बनाए गए हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले जारी की गई एक अधिसूचना के तहत पटना की SSP गरिमा मल्लिक समेत 5 IPS अफसरों को प्रोन्नति भी दी गई है. इसके तहत गरिमालिक, सुजीत कुमार, अनुसूया रन सिंह साहू,सिद्धार्थ मोहन जैन,एस प्रेमलता को एसएसपी रैंक से डीआईजी रैंक में प्रमोशन दिया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.