City Post Live
NEWS 24x7

PK और सुशील मोदी के बीच घमासान पर, सीएम ने कहा BJP-JDU में सब ठीक है

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

PK और सुशील मोदी के बीच घमासान पर, सीएम ने कहा BJP-JDU में सब ठीक है

सिटी पोस्ट लाइव : प्रशांत किशोर और सुशील मोदी के बीच छिड़ी जंग पर अब सीएम नीतीश कुमार ने मोर्चा संभाला है. सीएम नीतीश से जब इस बारे में पूछा गया कि लगातार आपके पार्टी के उपाध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री ट्वीटर के माध्यम से एक दुसरे पर तंज कस रहे हैं, तो सीएम नीतीश ने बस इतना कहकर किनारा कर लिए कि सब ठीक है. दरअसल बिहार के डिप्टी सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी के हमले का जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने जबाब दे दिया है. ये जबाव उस मोदी के उस ट्वीट पर है जिसमें सीट शेयरिंग को लेकर प्रशांत किशोर के बयान पर पलटवार करते हुए सुशील मोदी ने बिना नाम लिए कहा कि लाभकारी धंधे में लगा व्यक्ति पहले अपनी सेवाओं के लिए बाजार तैयार करने में लगता है, देशहित की चिंता बाद में करता है.

साथ ही सुशील मोदी ने लिखा कि 2020 का विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाना तय है.सीटों के तालमेल का निर्णय दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व समय पर करेगा. कोई समस्या नहीं है. इस पर प्रशांत किशोर ने प्रशांत किशोर ने ट्विट किया-“बिहार में @ नीतीश कुमार का नेत्रित्व और JDU की सबसे बड़े दल की भूमिका बिहार की जनता ने तय किया है, किसी दूसरी पार्टी के नेता या शीर्ष नेत्रित्व ने नहीं .20 15 में हार के बाद भी DY CM बननेवाले सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा का ब्याख्यान सुनकर सुखद अनुभव हुआ है .”

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.