City Post Live
NEWS 24x7

हे भगवन… पेट्रोल की कीमत जान लेकर मानेगी, पटना में पहुंचा 82 रुपये के पार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

हे भगवन… पेट्रोल की कीमत जान लेकर मानेगी, पटना में पहुंचा 82 रूपये के पार

सिटी पोस्ट लाइव : पेट्रोल और डीजल में मानों इनदिनों सचमुच आग लग गई हो और इस आग में आम लोग बुरी तरह से झुलस रहे हैं. जब लोग पेट्रोल पम्प पर दामों को देखते हैं तो बस उनके मुंह से हे भगवन से ज्यादा कुछ नहीं निकलता है. उन्हें लेना होता है 2 लीटर लेकिन दामों को देखकर 1 लीटर ही लेकर सोंचते हैं कि कल दाम कम होंगे. लेकिन कम होने के बजाय जयादा बढ़ जाते हैं.

बता दें पटना में मंगलवार पेट्रोल का दाम 82.05 रुपये प्रति लीटर है जो पिछले 10 दिनों के भीतर बढती चली गई. वहीं दिल्ली में 30 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 76.87 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया. पेट्रोल और डीजल की सबसे अधिक कीमत वाणिज्यीक नगर मुंबई में है. यहां पर पेट्रोल 84.70 रुपए और डीजल 72.48 रुपए प्रति लीटर है जबकि कोलकाता में डीजल 70.63 रुपए तथा पेट्रोल 79.53 रुपए प्रति लीटर है. वही चेन्नई में डीजल की कीमत 71.87 रुपए और पेट्रोल 79.79 प्रति लीटर है.

बता दें कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी का असर घरेलू स्तर पर भी देखने को मिल रहा है. तेल कंपनियां विश्व बाजार के आधार पर रोजाना तेल की कीमत तय करती हैं. उसके बाद देश की सरकर उन तेलों पर अपनी अलग-अलग कर लगाती है. जिसके बाद उन करों को पूरा करने के लिए पेट्रोल और डीजल कम्पनियां आम लोगों की जेबों को जबरन ढीला करवाती है.

ये भी पढ़ें- कैसे करता है शेयर बाजार काम 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.