छात्र राजद में फेरबदल की तैयारी में हैं तेजप्रताप यादव, एलपी आंदोलन के शुरूआत का भी एलान
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मिशन 2020 के आगाज का एलान किया है। तेजप्रताप यादव बिहार में एलपी आंदोलन की शुरूआत करने जा रहे हैं इसके साथ उन्होंने छात्र आरजेडी में बड़े फेरबदल के संकेत भी दिये हैं। तेजप्रताप यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘छात्र राजद बिहार प्रदेश कमेटी तत्काल प्रभाव से भंग की जाती है। नए वर्ष 2020 में छात्र राजद की नयी कमेटी का विस्तार किया जाएगा एवं कर्मठ लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। जिनके नेतृत्व में छात्र, बेरोजगार, किसानों के हक के लिए राष्ट्रव्यापी एलपी आंदोलन की शुरूआत की जाएगी।
छात्र राजद बिहार प्रदेश कमेटी तत्काल प्रभाव से भंग की जाती है। नए वर्ष 2020 में छात्र राजद की नयी कमेटी का विस्तार किया जाएगा एवं कर्मठ लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी जिनके नेतृत्व में छात्र, बेरोजगार, किसानों के हक के लिए राष्ट्रव्यापी LP आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। #Mission2020 pic.twitter.com/fd4nhKCQkP
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) December 29, 2019
तेजप्रताप ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें लालू और तेजप्रताप हैं। इसके साथ इस तस्वीर में एक नारा भी लिखा है। जब जब छात्र बोला है राज सिंहासन डोला है।’ माना जा रहा है कि तेजप्रताप यादव एक बार फिर एक्टिव मोड में नजर आने वाले हैं और जल्द हीं छात्र राजद में बड़ा बदलाव दिख सकता है।
Comments are closed.