City Post Live
NEWS 24x7

एक्शन में सीएम हेमंत सरकार, पत्थलगड़ी मामले में देशद्रोह का केस होगा वापस

6 जनवरी से विधानसभा का सत्र शुरू, प्रोटेम स्पीकर विधायकों को दिलायेगें शपथ ,अनुपूरक बजट.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

एक्शन में सीएम हेमंत सरकार, पत्थलगड़ी मामले में देशद्रोह का केस होगा वापस.

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन एक्शन में आ गए हैं. हेमंत सरकार ने पत्‍थलगड़ी मामले में देशद्रोह का आरोप झेल रहे हजारों लोगों को राहत दे दी है. हेमंत सोरेन ने अपनी  कैबिनेट की पहली बैठक में आदिवासियों के खिलाफ केस वापस लेने का फैसला ले लिया है. गौरतलब है कि रघुवर सरकार में देशद्रोह का मुक़दमा झेल रहे सैकड़ों आदिवासी गावं छोड़कर फरार थे.अब हेमंत सरकार द्वारा देशद्रोह का मुकादम वापस लिए जाने के फैसले से आदिवासियों ने राहत की सांस ली है.

छह जनवरी से 8 जनवरी तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. स्‍टीफन मरांडी को प्रोटेम स्‍पीकर चुना गया है. इस सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. 6 जनवरी को विधायकों का शपथ ग्रहण होगा और 7 को विधानसभा अध्यक्ष का चयन किया जाएगा. 7 को राज्यपाल का अभिभाषण .इस सत्र में वित्तीय वर्ष 19-20 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा.कैबिनेट के फैसलों के मुताबिक सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध करने वालों पर दर्ज मुकदमे भी वापस होंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.