City Post Live
NEWS 24x7

ट्रक चालक को बंधक बनाकर, हथियारबंद लुटेरों ने लूट ली 102 बोरी प्याज

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

ट्रक चालक को बंधक बनाकर, हथियारबंद लुटेरों ने लूट ली 102 बोरी प्याज

सिटी पोस्ट लाइव : वैसे तो सोने-चांदी, और रुपए लूट की बात तो आपने सुना होगा, लेकिन प्याज की लूट नही? जहां आसमान छूते प्याज और लहसुन के दाम के कारण इसकी लूट शुरू हो गई है. ताज़ा मामला कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी के पास राष्ट्रीय राज मार्ग -2 (NH -2) की है, जहां कार सवार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर 4 घंटे में 102 बोरी प्याज लूट लिए, लूटे गए प्याज की खरीदारी मूल्य लगभग साढे तीन लाख रुपये बताई जा रही है. लूटेरों से मुक्त होने के बाद पीड़ित ड्राइवर ने घटना के बारे में थाने को सूचना दे दिया ह. सूचना मिलने के बाद घटना पर पहुँची मोहनिया थाने की पुलिस जांच में जुट गई है.

पीड़ित ने बताया की इलाहाबाद से जहानाबाद जिले के लिए 102 बोरी प्याज ट्रक पर लादकर जा रहे थे, तभी आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने गाड़ी रुकवाया और डायवर्सन के पास बंधक बनाकर गाड़ी में घुमाते रहे. दस बजे रात को बंधक बनाया था और दो बजे रात में घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर ले जाकर रोड पर छोड़ा और कहा 5 किलोमीटर पैदल जाओगे तो तुम्हारी गाड़ी रोड पर मिल जाएगी. फिर पेट्रोल पंप के पास पहुँचे तो मेरी गाड़ी वहीं पर खड़ी मिली लेकिन प्याज गायब थी.

वही इस मामले पर प्याज व्यापारी ने बताया कि मेरा भाई इलाहाबाद से प्याज लोड कराया था, जिसकी डिलेवरी जहानाबाद में करनी थी. इस मामले की तफ्तीश करने पहुँची पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक द्वारा सूचना देने के बाद घटनास्थल पर जांच किया जा रहा है, जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.  विदित हो कि कुछ दिन पूर्व कुदरा में लाखों रुपए के पिकअप पर लदा लहसुन लुटेरों ने लूट लिया था, पुलिस उस लूटे गए लहसुन का सुराग अभी तक नहीं लगा पाई.

कैमूर से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.