थोड़ी देर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, राहुल गांधी भी पहुंच गए हैं रांची
सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड में आज महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित सफलता के बाद आज हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हेमंत दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे इससे पहले वे जुलाई 2013 में झारखंड के सीएम बने थे और एक साल 5 महीनें पंद्रह दिनों तक सीएम रहे थे। हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो रहे हैं। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन थोड़ी देर में झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में पूरा विपक्ष एकजुट होकर शक्ति प्रदर्शन करेगा.
समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, राजद नेता तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के कई बड़े नेता रांची पहुंच गए हैं.बीती रात से ही अतिथियों के आने का सिलसिला जारी है. रांची में शपथ से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से मिलकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आशीर्वाद लिया.ममता बनर्जी ने सम्पूर्ण बंगाल की ओर से हेमंत सोरेन को नई जिम्मेवारी के लिए शुभकामनाएं दी.शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, राजद नेता शिवानंद तिवारी, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दकी समेत कई बड़े नेता पहुंच गए हैं.
Comments are closed.