City Post Live
NEWS 24x7

किशनगंज कलेक्ट्रेट में फर्जी बहाली, ADM समेत 68 के खिलाफ केस दर्ज.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

किशनगंज कलेक्ट्रेट में फर्जी बहाली, ADM समेत 68 के खिलाफ केस दर्ज.

सिटी पोस्ट लाइव :  किशनगंज कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों की अवैध बहाली मामले में नया मोड़ आ गया है. खबर के अनुसार ADM समेत 68 लोगों के खिलाफ निगरानी विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है.किशनगंज समाहरणालय के तत्कालीन उप समाहर्ता व्यास मुनि प्रधान और तत्कालीन प्रधान लिपिक सदानंद शर्मा के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है.

गौरतलब है कि पटना हाई कोर्ट ने 2017 में बहाली की निगरानी जांच का आदेश दिया था. निगरानी विभाग ने जांच में पाया कि शिकायत करने वाले अभ्यर्थी उमाशंकर का आरोप सही है.उत्तर पुस्तिका और टेबुलेशन रजिस्टर में छेड़छाड़ की बात सामने आई. कई कॉपियों में अधिक अंक को काटकर कम कर दिया गया तो किसी में काटकर अधिक कर दिया गया.शिकायतकर्ता उमाशंकर प्रसाद का आरोप है कि उन्हें 83 अंक मिले थे, जिससे घटाकर 53 कर दिया गया.

गौरतलब है कि 1999 में किशनगंज कलेक्ट्रेट में फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों की बहाली के लिए 143 रिक्तियां निकाली गई थी, लेकिन वहां रिक्ति से अधिक यानी 147 लोगों को बहाल कर दिया गया.इनमें से 66 कर्मियों की बहाली फर्जी पाई गई.पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद अब निगरानी विभाग ने कारवाई तेज कर दी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.