राजगीर में शुरू हुआ 550वें प्रकाश पर्व का आयोजन, पटना से 25 बसों की निशुल्क सेवा
सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा के राजगीर में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय प्रकाश पर्व महोत्सव आज से शुरू हो गया । पर्व के पहले दिन पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल, डीआईजी संजय सिंह ने राजगीर में आयोजित 550 वें प्रकाश पर्व की जायजा लिया और कई दिशा निर्देश दिये। इस दौरान कमिश्नर संजय अग्रवाल ने कहा कि यह प्रकाश पर्व काफी ऐतिहासिक है और नालंदा में पहली बार आयोजित किया गया है। जो अपने आप में गौरवान्वित महसूस कर रहा है। लोगों से अपील की है कि नालंदा के लोग इस प्रकार पर्व में सहयोग करें और देश-विदेश से आए अतिथियों को सेवा करें।
उन्होंने बताया कि पटना से राजगीर के लिए कुल 25 बसें चलाई जा रही है जो सभी स्पेशल है और निशुल्क है इससे लोग आएंगे और पटना जा सकते हैं। डीआईजी संजय सिंह ने कहा कि प्रकाश पर्व के दौरान सुरक्षा को लेकर भी 600 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। जो तीन शिफ्ट में काम करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रकाश पर्व में किसी तरह सुरक्षा में कमी नहीं होने दिया जाएगा। कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस महोत्सव में हिस्सा लेकर गुरु नानक साहब देव जी के शीतल कुंड मैं मत्था टेकते हुए लोगों के बीच लंगर का प्रसाद परोसेंगे।। पूरी कार्यक्रम की तैयारी तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के सहयोग से की जा रही है इस मौके पर लंगर के लिए करीब 5000 सेवादार विभिन्न जगहों से आए हुए हैं ।
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट
Comments are closed.