City Post Live
NEWS 24x7

‘मांझी’-ओवैसी की दोस्ती पर बोली आरजेडी-‘हमें नहीं पड़ता फर्क, पब्लिक सब जानती है’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

‘मांझी’-ओवैसी की दोस्ती पर बोली आरजेडी-‘हमें नहीं पड़ता फर्क, पब्लिक सब जानती है’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एआईएमआईएम चीफ असद्दुदीनन ओवैसी से हाथ मिला लिया है। दोनों 29 दिसम्बर को किशनगंज में सभा करने जा रहे हैं। ‘मांझी’ और ओवैसी की इस दोस्ती को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि ओवैसी के साथ हाथ मिलाकर ‘मांझी’ आरजेडी के मुस्लिम यादव समीकरण में सेंधमारी की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी तरफ इस दोस्ती पर आरजेडी की प्रतिक्रिया भी सामने आयी है। मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक मांझी पर महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडीने निशाना साधा है. पार्टी के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा है कि कोई नेता समीकरण नहीं बना सकता. कोई किसी पार्टी से जुड़ जाए यानी की आज माझी किसी पार्टी से जुड़ जाए, एक समीकरण बना ले, तो किसी नेता में इतना दम नहीं है कि वह अपने जाति को साथ लेकर चले.

आरजेडी विधायक ने कहा कि जनता जागरूक है और जनता अपने निर्णय खुद से लेती है. ओवैसी और जीतन राम मांझी जैसे नेता कोई किसी से गठबंधन कर ले जनता सब जानती हैं. आरजेडी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.वही जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी और ओवैसी एक सामाजिक मंच पर एकसाथ हो रहे हैं. एनआरसी और सीएए के विरोध करने की बात है और विरोध कर रहे हैं. कौन क्या बोल रहा है आरजेडी या महागटबंधन के दल को हम नोटिस में नहीं लेते हैं.

विजय यादव ने कहा कि खुलकर ओवैसी के साथ एनआरसी का विरोध करेंगे. राजनीति संभावनाओं का खेल है, आगे कुछ भी हो सकता है.मांझी के इस नए समीकरण मुस्लिम-दलित को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि भारत में संप्रदायिकता का बीज बोने का काम ओवैसी कर रहे हैं. यह आश्चर्य की बात है कि वह जीतन राम मांझी के साथ में रैली करने जा रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.