मुख्य सचिव ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात, दिया सरकार बनाने का निमंत्रण
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी ने गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से कांके रोड स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। तिवारी ने उन्हें सरकार बनाने का निमंत्रण दिया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में झामुमो , कांग्रेस और राजद गठबंधन को 47 सीटे मिली थी और इसके नेता हेमंत सोरेन चुने गये थे। इस गठबंधन को झाविमो के तीन विधायकों का भी बिना शर्त समर्थन मिला था। इसके अलावा भाकपा माले के एक मात्र विधायक विनोद सिंह ने भी इस गठबंधरन को अपना समर्थन दिया है। इस प्रकार 81 सदस्यीय विधानसभा में सोरेन की अगुवाई वाली महागठबंधन को 52 विधायकों का ठोस समर्थन प्राप्त है।
Comments are closed.