सीएए-एनआरसी और एनपीआर को लेकर कन्हैया का अटैक-‘कायर और लायर है सरकार
सिटी पोस्ट लाइवः सीएए-एनआरसी और एनपीआर को लेकर देश में कई राजनीतिक दल और संगठन विरोध पर उतारू हैं। वे नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर का लगातार विरोध कर रहे हैं। जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने भी केन्द्र सरकार पर हमला किया है। कन्हैया ने आरोप लगाया है कि सरकार लोगों को झूठी धाराएं लगाकर गिरफ्तार कर रही है।
कन्हैया ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘सीएए-एनआरसी-एनपीआर का विरोध करने के कारण इस ‘‘कायर और लायर’’ सरकार ने अखिल गोगोई, चंद्रशेखर आजद, सदफ जफर, दीपक कबीर व हजारों अन्य नागरिकों को झूठी धाराएं लगाकर गिरफ्तार किया है। सुनिए साहेब, दम है कितना दमन में तेरे देख लिया है देखेंगे, जगह है कितनी जेल में तेरे, देख लिया है देखेंगे।’
CAA-NRC-NPR का विरोध करने के कारण इस "कायर और लायर" सरकार ने अखिल गोगोई,चन्द्रशेखर आज़ाद,सदफ ज़फ़र,दीपक कबीर व हजारों अन्य नागरिकों को झूठी धाराएँ लगाकर गिरफ़्तार किया है।
सुनिए साहेब,
दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देखेंगे
जगह है कितनी जेल में तेरे, देख लिया है देखेंगे— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) December 26, 2019
आपको बता दें कि सीएए-एनआरसी और एनपीआर को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव सहित कई लोग खुलकर मुखालफत कर रहे हैं। बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे सीएम नीतीश कुमार ने भी साफ कहा है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा। इसको लेकर लगातार बयान सामने आ रहे है।
Comments are closed.