27 दिसंबर को मोरहबादी मैदान में हेमंत का शपथ ग्रहण,सोनिया-राहुल से मिलने दिल्ली रवाना.
सिटी पोस्ट लाइव : धर्मांतरण क़ानून, बेरोज़गारी, पत्थलगड़ी, अफ़सरशाही बीजेपी की हार की सबसे बड़ी वजह झारखण्ड में बन गई .पिछले पांच साल के दौरान बेरोज़गारी, अफ़सरशाही और पत्थलगड़ी अभियान के ख़िलाफ़ रघुबर दास की सरकार की नीतियां बीजेपी के लिए घटक साबित हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ, अमित शाह की 11 और रघुवर दास की 51 सभाओं के बावजूद बीजेपी सत्ता से बेदखल हो गई. दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सारे स्थानीय मुद्दों पर अपना चुनाव प्रचार कर फतह हासिल कर लिया.
सोमवार देर रात विधानसभा की सभी 81 सीटों के परिणाम घोषित गए. राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व में महागठबंधन ने 47 सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर लिया है. सत्ताधारी बीजेपी के मुख्यमंत्री रघुवर दास और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की हार के साथ बीजेपी को सिर्फ 25 सीटें हासिल हुई. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य विधानसभा चुनाव स्पष्ट बहुमत के साथ जीत हासिल किय़े विपक्षी गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन अब प्रदेश की कमान संभालेंगे. हेमंत सोरेन अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ 27 दिसंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगें.
हेमंत सोरेन ने कहा कि अपनी इस इच्छा के बारे में गठबंधन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को सूचित करेगा और अगर उनकी सहमति मिली तो शपथ ग्रहण का कार्यक्रम मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा. सरकार की संरचना को लेकर हेमंत सोरेन ने बताया कि वे इसकी विस्तृत चर्चा के लिए कल मंगलवार को दिल्ली जाएंगे और वहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बातचीत करेंगे. पार्टी के प्रवक्ता और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि मंगलवार को पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद अन्य सहयोगियों से विचार विमर्श कर गठबंधन के विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें औपचारिक तौर पर हेमंत सोरेन को नेता चुने जाने के बाद राज्य में सरकार के गठन का दावा राज्यपाल के पास पेश किया जाएगा.
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए 30 नवंबर से प्रारंभ होकर 20 दिसंबर तक पांच चरणों में चुनाव हुए थे. इस चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 25 सीटें मिली हैं, वहीं विपक्षी गठबंधन को कुल 47 सीटें प्राप्त हुईं है.
Comments are closed.