बिहार बंद : भागलपुर में RJD कार्यकर्ताओं का हुड़दंग, शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने की अपील
सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर में नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा बिहार बंद के आह्वान का असर आज सुबह से ही दिख रहा है. वहीं महागठबंधन के तमाम घटक दलों के समर्थक सुबह से ही बंद को सफल बनाने में लगे हुए हैं. इस बंदी के भय से ही कई व्यापारियों ने अपनी-अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रखा था. इसी क्रम में महागठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता अहले सुबह से ही सड़कों पर उतर कर सभी दुकानों को बंद करने के साथ ही मुख्य मार्गों पर आवागमन को बाधित करते हुए दिखे.
बंद के समर्थन में निकले जुलूस के दौरान कुछ हुड़दंगियों ने कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ भी की. राह चलते लोगों की मोटरसाइकिल को रुकवाया. यही नहीं जो भी एक दो दुकान खुले दिखें उन्हें भी डरा धमका कर बंद करवाया. दूसरी ओर बंद समर्थकों को जिला प्रशासन ने सख्त लहजे में किसी भी सरकारी और गैर सरकारी संपत्ति को क्षति नहीं पहुंचाने की बात कही है. शहर के स्टेशन चौक , घंटाघर चौक , खलीफाबाग चौक , तिलकामांझी चौक , रानी लक्ष्मीबाई चौक , कचहरी चौक सहित कई चौक चौराहे पर जिला पुलिस के अलावा रेफ़ और केट के जवानों ने हुड़दंगियों से निपटने के लिए मोर्चा संभाल रखा है.
डीआईजी विकाश वैभव, एसएसपी आशीष भारती खुद विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए नजरें बनाए हुए है. सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज , डीएसपी राजवंश सिंह , डीएसपी विधि व्यवस्था निसार अहमद ख़ां सहित कई थानाध्यक्ष बंद समर्थकों से शांति कायम रखने की अपील कर रहे हैं. खलीफाबाग चौक के समीप कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा युवा कांग्रेस के नेता अमित आनंद, एनएसयूआई के नेता प्रशांत बनर्जी, सुमित कुमार के साथ जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे, जबकि स्टेशन चौक पर राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु और घंटाघर , लोहिया पुल के समीप राजद के जिला अध्यक्ष तिरुपति नाथ यादव शांतिपूर्ण ढंग से दुकानों को बंद कराते दिखें.
Comments are closed.