पुल का स्लैब गिरने की घटना की जांच करने पहुंची टीम
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: बाघमारा प्रखंड के कुंजी नुतनडीह से कुम्हरी बस्ती के बीच दामोदर नदी पर बन रहे पुल का एक स्लैब पिछले माह गिरने की घटना को लेकर शुक्रवार को हजारीबाग से एक जांच टीम घटनास्थल पहुंची। जांच टीम में ग्रामीण विकास विभाग विशेष अंचल हजारीबाग के अधीक्षण अभियंता रामाशंकर तिवारी, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल धनबाद विरमानी प्रसाद, कनीय अभियंता रामाकांत अकेला, सुभाष कुमार एवं सहायक अभियंता राम प्रकाश सिंह शामिल थे। जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि घटना के कई कारण हैं, जिसमें बालू के ढेर पर सपोर्ट खड़ा करना, ढलाई में पुराना रड लगाना, ढलाई के पश्चात पानी की कमी तथा जमीन से स्लैब की ऊंचाई काफी ज्यादा थी। इसके अलावा कई छोटी-छोटी त्रुटियां भी थी, जिसकी वजह से यह घटना घटी। अधिकारियों ने कहा कि वे अपने जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपेंगे। विभाग दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करेगा।
Comments are closed.