बंद समर्थक सावधान! आपके साथ प्रदर्शन करनेवाला, आपका न्यूज़ बनानेवाला हो सकता है पुलिस मेन.
सिटी पोस्ट लाइव : बंद समर्थक सावधान. बिहार पुलिस रिपोर्टर के वेश में, बंद समर्थक के रूप में आपकी निगरानी कर रही है.बंद के दौरान आपकी हर गतिविधियों को रिपोर्टर बनकर पुलिस वाले रिकॉर्ड करते नजर आयेगें.आपको लगेगा कि वो रिपोर्टर हैं लेकिन वो होगें पुलिसवाले.अगर कहीं अपने तोड़फोड़ किया तो आपका विडियो पुलिस के पास होगा. आपके खिलाफ कारवाई तय है. गुरुवार को वाम दलों और जाप पार्टी के द्वारा किये गए बिहार बंद के दौरान तोड़फोड़ करनेवालों के खिलाफ पुलिस ने मुक़दमा दर्ज करना शुरू कर दिया है.विडियो फूटेज खंगाला जा रहा है और उसके आधार पर केस बनाया जा रहा है.पुलिस ने चिन्हित लोगों की गिरफ्तारी भी शुरू कर चुकी है.
आज बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव समर्थकों द्वारा की गई तोड़फोड़ की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 21 दिसम्बर को आरजेडी के तरफ से आयोजित बिहार बंद की निगरानी की पूरी व्यवस्था कर ली है.अब पुलिस किसी के ऊपर लाठी डंडा तबतक नहीं चलायेगी जबतक हालात बेकाबू नहीं हो जाते.लेकिन हर बंद समर्थक की पल पल की विडियो रिकॉर्डिंग करेगी.उस विडियो फूटेज के आधार पर केस दर्ज करेगी और जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी.
सूत्रों के अनुसार हर जिले 100 से ज्यादा पुलिस वालों को सादे लिवास में बंद समर्थक बनाकर और रिपोर्टर बनाकर हर उस जगह पर तैनात किया जाएगा जहाँ पर बंद समर्थक होगें.उनकी हर गतिविधि रिकॉर्ड की जायेगी और शाम होते ही उनके खिलाफ कारवाई शुरू हो जायेगी. बिहार पुलिस इस तरह की तैयारी पहलीबार कर रही है.एक पुलिस अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर जानकारी शेयर करते हुए कहा कि अब लाठी-डंडा नहीं बल्कि कानून के जरिये पुलिस बंद के दौरान होनेवाली हिंसा को नियंत्रित करने का प्रयोग पहलीबार करने जा रही है.
Comments are closed.