City Post Live
NEWS 24x7

SIS सिक्योरिटी एजेंसी के 2 कर्मचारी बैंकों के 4.7 करोड़ रुपये लेकर हुए फरार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

SIS सिक्योरिटी एजेंसी के 2 कर्मचारी बैंकों के 4.7 करोड़ रुपये लेकर हुए फरार

सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड की राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सुरक्षा देनेवाली देश की मशहूर कंपनी SIS दो कर्मचारियों द्वारा दो बैंकों को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिए जाने का मामला सामने आया है. एसबीआई और यूनियन बैंक से ली गई कुल राशि में से चार करोड़ सात लाख तिरपन हजार रुपए लेकर फरार SIS के कर्मचारी फरार हो गए हैं. थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गौरतलब है  कि रांची स्थित एसबीआई और यूनियन बैंक में के एटीएम  में पैसा डालने की जिम्मेवारी एसआईएस एजेंसी को दी गई थी. 5 से 14 दिसंबर के दोनों आरोपियों को यूनियन बैंक के पांच और एसबीआई के 15 एटीएम में पैसा डालने की जिम्मेवारी दी गई थी.पांच दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच दोनों आरोपियों ने एटीएम में पैसे डाले.लेकिन  15 दिसंबर को दोनों काम पर नहीं आए. दोनों को एजेंसी की ओर से फोन किया गया, मगर उनका मोबाइल स्वीच ऑफ आने लगा.उनके घर पर जाकर खोजा गया लेकिन वो फरार हो चुके थे.जब  दोनो आरोपी नहीं मिले तब एटीएम का आडिट किया गया.इस ऑडिट में खुलासा हुआ कि 4 करोड़ 7 लाख 53 हजार रुपए एटीएम में डालने की बजाय वो उसे अपने साथ ले जा चुके हैं.

बैंक से जानकारी मिलने के बाद एजेंसी की सहायक प्रबंधक कंचना ओझा ने दोनो कर्मचारियों गणेश ठाकुर और शिवम कुमार के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. फरार दोनों कर्मचारी बिहार के रहने वाले हैं. गणेश सुपौल का और शिव समस्तीपुर का रहने वाला है. प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.