पुलिस कस्टडी में हैं भागवत शर्मा, पत्थरबाजी करने के बाद पुलिस ने की है धुनाई
सिटी पोस्ट लाइवः सवर्ण सेना के अध्यक्ष भागवत शर्मा के लापता होने की खबर आयी थी। उनके कई सहयोगियेां का तो पता चल गया था लेकिन उनका अता-पता नहीं था। कुछ घंटे पहले उनको लेकर एक अहम जानकारी सामने आयी है कि उनका पता चल गया है। भागवत शर्मा को पुलिस कस्टडी में रखा गया है। भागवत शर्मा और उनके समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने मुजफ्फरपुर में गैंगरेप के प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी की जिसमें डीएसपी के गार्ड का सर फट गया। पुलिस शर्मा के 4 समर्थकों को जेल भेज दिया। शर्मा ने पुलिस पर खुद की पिटाई का आरोप लगाया है। ताजा जानकारी के अनुसार भागत शर्मा को बोचहां थाने की छत पर एक कमरे में पुलिस कस्टडी में रखा गया है। पुलिस जिम्मेनामा बनवा रही है इसके बाद थाने से इन्हें छोड़ दिया जाएगा।
भागवत शर्मा मंगलवार को मुजफ्फरपुर में हुए गैंगरेप के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए पटना से निकले थे.लेकिन मुजफ्फरपुर पहुँचने के पहले ही वो गायब हो गए थे। .उनके सारे मोबाइल स्विच ऑफ बता रहे थे उनके साथी परेशान थे क्योंकि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था।.उनके कई साथी तो पुलिस थानों में मिल गए थे लेकिन भगवत शर्मा का कोई अतापता नहीं चल पा रहा था। गौरतलब है कि भगवत शर्मा सवर्ण सेना के संस्थापक हैं. आरक्षण के विरोध में और सवरण आरक्षण की मांग को लेकर चला चुके आंदोलन की वजह से वो देश भर में सुर्खियों में आ गए थे.
Comments are closed.