City Post Live
NEWS 24x7

एक लफंगे को थानेदार ने बना दिया बड़ा रंगदार ,एसपी ने दिया जांच का आदेश

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव( सोमनाथ ) अचानक पूर्णिया में रोहित यादव नाक का एक सख्श सबसे बड़ा रंगदार बन गया है.जहाँ भी जाता है ,पुलिस वाले उसे सलाम ठोकते हैं.जब पुलिस वाले ही सलाम थोक रहे हैं तो आम जनता में तो धाक  जमेगी ही.जब धाक जम  जाए तो उसका सही इस्तेमाल भी जरुरी है.रोहित इस धाक का जमकर इस्तेमाल भी कर रहे हैं.लेकिन जिस वजह से इनकी धाक बनी, रंगदारी स्थापित हुई है, आज वहीं वजह बन गई है इनके जेल जाने की.जी हाँ,ऐसे ही इनकी धाक  नहीं बन गई है.इन्हें हीरो बनाया है एक पुलिसवाले ने.इस पुलिस वाले के साथ रोहित यादव ने एक तस्वीर खिंचाई .यहीं तस्वीर इनकी धाक जमाने का सबसे बड़ा औजार साबित हुई.एक लफंगे को थानेदार ने बना दिया बड़ा रंगदार .

आखिर इस तस्वीर में ऐसा क्या खास है जिसके जरिये एक थानेदार ने एक लफंगे को बना दिया बड़ा रंगदार ,एसपी ने दिया जांच का आदेश ?इस तस्वीर को देखनेके बाद आपको भी इनसे डर लगाने लगेगा.ये तस्वीर कोई मामूली तस्वीर नहीं.इन्होने अपने हाथ में रिवाल्वर लहराते हुए सदर थाना के थानेदार के साथ तस्वीर खिंचवाई है.जब कोई थाने में बैठकर थानेदार के सामने रिवाल्वर लहरा सकता है,उसे भला ना कहने की हिम्मत कौन दिखा सकता है ? इसी तस्वीर को वायरल कर रातो-रात एक मामूली लफंगा एक बड़ा टेरर बन गया.ऐसा टेरर जिसको देखते ही अच्छे अच्छों की पतलूने गीली होने लगीं.गनीमत थी ,जल्द ही भेद खुल गया नहीं तो अब उसके नाम पर जल्द ही वसूली भी शुरू हो सकती थी.

एक थानेदार ने एक लफंगे को बना दिया बड़ा रंगदार,इसमे शक की कोई गुंजाइश नहीं .लेकिन यहीं वायरल तस्वीर उसके लिए गले की हड्डी बन गई है.मिडिया में इस वायरल तस्वीर के बड़ी खबर बन जाने के बाद जांच का आदेश एसपी ने दे दिया है.एसपी संजय कुमार ने एसडीपीओ वशी अहमद को मामले की जांच कर तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है.सबसे खास बात ये रिवाल्वर भी इनका नहीं बल्कि सदर थाने के एक पुलिस पदाधिकारी की है.जी हाँ ,दुसाहस देखिये ,एक पुलिस पदाधिकारी का सर्विस रिवाल्वर एक छात्र नेता हाथ में लिये लहराते हुए तस्वीर खिनवा रहा है और पुलिस वाली उसके बैठे बेपरवाह दिख रहे हैं.यह लफंगा कोई और नहीं बल्कि जेडीयू का एक छात्र नेता रोहित यादव है.जांच का आदेश देने के बाद पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया है. एसपी संजय कुमार ने बताया कि फोटो संज्ञान में आने पर तत्काल एसडीपीओ को मामले की जांच का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.