CAB पर नन्द किशोर यादव ने विपक्ष पर लोगों को भ्रमित करने का लगाया आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : वरिष्ठ भाजपा नेता और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने कहा है कि संसद के दोनों सदनों में नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने से तीन देशों मेें सात दशक से प्रताड़ित हिन्दू, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध और क्रिष्चियन शरणार्थियों को अब समान अधिकार मिलेगा. इस ऐतिहासिक कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई. साथ ही नन्द किशोर यादव ने पूर्वोत्तर राज्यों में फैली अशांति के लिए विपक्ष पर निशाना साधा है.
नन्द किशोर यादव ने कहा कि उनकी आवाज में कोई दम नहीं है, कि इससे अल्पसंख्यक मुसलमानों का हक या अधिकार में कटौति होगी. इस तरह की बयानबाजी कर विपक्ष आमजनों को भ्रमित कर रहा है जिसमें उसे कतई सफलता नहीं मिलने वाली है. नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध के नाम पर कांग्रेस नफरत का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रही है. पूरे देश में हिन्दू-मुस्लिम एकता की गंगा-यमुनी बहती है, इसके प्रवाह को रोकने वालों को जनता इनके अरमानों को दफना देगी. यह विधेयक मुस्लिम विरोधी कतई नहीं है बल्कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में प्रताड़ित छह धर्मावलम्बियों को उनका अधिकार दिलाने के लिए बना है.
बता दें इससे पहले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी सिटिज़न अमेंडमेंट बिल के विरोध पर कहा कि मुझे इस विवाद का कारण समझ नहीं आ रहा. जब नागरिकता संशोधन विधेयक में पूर्वोतर राज्यों को बाहर रखा गया और वहां CAB लागू नहीं होगा फिर भी लोग आगज़नी और हिंसा क्यों कर रहे हैं. जाहिर है इन सबके पीछे विपक्ष की भूमिका है और वह भ्रम फैला रहा है, साथ ही आगजनी व हिंसा को बढ़ा दे रहा है.