बाबूलाल मंराडी ने अपनी मां और परिजनों के साथ किया मतदान
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष और अपनी ही पार्टी के धनवार विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार बाबूलाल मंराडी ने गुरुवार को कोदाई बांक बूथ पर अपनी मां और परिजनों के साथ मतदान किया। मतदान कर बाहर आने पर मरांडी ने कहा कि पूरे प्रदेश में सतारूढ़ रघुवर दास सरकार के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ अंडर करंट है, जिससे स्पष्ट है कि राज्य की जनता बदलाव के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि पिछले दो चरणों में हुए मतदान और तीसरे चरण में भी लोगों के रूझान से साफ संकेत है कि जनता बदलाव की और बढ़ रही है और अगले दो चरणों में भी यह क्रम जारी रहेगा। उन्होंने दावा किया कि तीन चरणों में कुल 50 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया सम्पन्न हो जायेगी और इन 50 सीटों में जेवीएम को 30 प्लस सीटें हासिल होगी । मरांडी ने कहा कि जब 23 दिसम्बर को चुनाव नतीजे आयेंगे तो तमाम राजनीति जानकारों के अनुमान फेल होंगे, क्योंकि राज्य की जनता भेदभाव रहित विकास के लिए जेवीएम को समर्थन कर रही है।
Comments are closed.