City Post Live
NEWS 24x7

‘पीके’ और पवन वर्मा का विरोध बेअसर, राज्य सभा में जेडीयू ने किया सीएबी का समर्थन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

‘पीके’ और पवन वर्मा का विरोध बेअसर, राज्य सभा में जेडीयू ने किया सीएबी का समर्थन

सिटी पोस्ट लाइवः सिटीजन अमेंडमेंट बिल को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और सांसद पवन वर्मा का विरोध बेअसर साबित हुआ है। जेडीयू ने राज्य सभा में सिटीजन अमेंडमेंट बिल का समर्थन कर दिया है। आपको बता दें कि जेडीयू ने लोकसभा में जब इस बिल का समर्थन किया था तो प्रशांत किशोर, पवन वर्मा, एनके सिंह, गुलाम रसूल बलियावी ने पार्टी के फैसले पर असहमति जतायी थी। प्रशांत किशोर ने तो इस फैसले को पार्टी के संविधान के खिलाफ बताया था।

राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने बिल का समर्थन कर यह मैसेज दे दिया कि प्रशांत किशोर और अन्य की बातों का सीएम नीतीश पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.आरसीपी सिंह ने आज राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया. राज्यसभा में जेडीयू के राज्यसभा सांसद ने बिहार में मदरसों के हालत की तुलना कांग्रेस और एनडीए राज से की.

जेडीयू नेता अजय आलोक ने यह भविष्याणी की थी कि जेडीयू इस बिल का राज्यसभा में समर्थन करेगी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि-‘मैं अब कोई जेडीयू के आधिकारिक पद पर नहीं हूं लेकिन पार्टी में हूं और अपने अनुभव और नीतीश कुमार को जानते हुए ये बिल्कुल 100 प्रतिशत कह सकता हूं कि जेडीयू शिवसेना के रास्ते नहीं चलेगी। राज्यसभा में भी सीएबी को समर्थन जेडीयू देगी। अफवाहों पर ध्यान ना दें और चर्चा ना हो। बहुत व्याकुल भारत है यहां।’

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.