झारखंड में डबल इंजन की सरकार नहीं, फेल्ड इंजन की सरकार है : प्रणव झा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मीडिया प्रभारी प्रणव झा ने कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार नहीं, फेल्ड इंजन की सरकार है। उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी ने पूरी देश की अर्थव्यवस्था को अपने चुंगल में ले लिया है। युवाओं को रोजगार देने की बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्यों नहीं करते। झा मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश-विदेश के अर्थशास्त्री चिंताजनक बयान दे रहे हैं। पहले से फैली बेरोज़गारी को ताला लगते कारख़ाने और अधिक भयावह बना रहे हैं। कृषि और किसानों का हाल बेहाल है। महगांई भयावह है। प्याज और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री रघुवर दास से पूछना चाहती है कि झारखंड का हर पांचवा युवा बेरोजगार क्यों है। पिछले पांच साल में जेपीएससी की परीक्षा क्यों नहीं हुई। मौके पर प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि 17 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। इन 17 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस नौ विधानसभा सीटो पर चुनाव लड़ रही है। इनमें हटिया, कांके, खिजरी, रामगढ़, बड़कागांव, बरही, हजारीबाग, बेरमो, सिमरिया बाकी बचे आठ सीटों पर हमारे सहयोगी दल चुनाव लड़ रहे हैं।
Comments are closed.