City Post Live
NEWS 24x7

MP-MLA कोर्ट से अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज, अब जायेगें हाईकोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

MP-MLA कोर्ट से अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज, अब जायेगें हाईकोर्ट.

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के बेउर जेल में कैद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब कोर्ट से उन्हें  तगड़ा झटका लगा है. निचली अदालत ने उनकी नियमित जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. पटना के MP-MLA कोर्ट ने एक साथ दो मामलों में अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

अनंत सिंह के नियमित जमानत के लिए उनके वकील सुनील कुमार ने एक साथ दो केस में नियमित जमानत की याचिका डाली थी. इसमें पहला केस पंडारक थाना का था, जिसमें अनंत सिंह समेत सात आरोपी हैं. जबकि दूसरा केस बाढ़ थाना का है. इस केस में अनंत सिंह के पुश्तैनी घर से पुलिस टीम ने एके-47, हैंड ग्रेनेड और गोलियां बरामद की थी. इन दोनों ही केस में दायर किए गए जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. करीब 40 मिनट से भी अधिक देरी तक कोर्ट में रूम में गरमा-गरम बहस हुई. काफी सारी दलीलें पेश की गई. लेकिन कोर्ट ने अनंत सिंह के वकील की दलील को मानने से इंकार कर दिया.

अनंत सिंह के वकील की बातों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला चंद मिनटों में ही सुना दिया. कोर्ट ने दोनों ही केस में अनंत सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया.अनंत सिंह के वकील सुनील कुमार कहा कि अब  इन दोनों ही केस में अब जमानत लेने के लिए अनंत सिंह  पटना हाईकोर्ट के शरण में जायेगें. जल्द ही  हाईकोर्ट में नियमित जमानत याचिका दाखिल की जायेगी.सूत्रों के अनुसार अनंत सिंह के खिलाफ चार दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं. सभी मामलों को एकबार फिर से पुलिस खोलकर अनंत सिंह को कुछ सालों तक जेल में रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने में जुटी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.