City Post Live
NEWS 24x7

सैदपुर के डॉ. अंबेडकर हॉस्टल में बवाल, गोलीबारी, कई छात्र घायल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सैदपुर के डॉ. अंबेडकर हॉस्टल में बवाल, गोलीबारी, कई छात्र घायल

सिटी पोस्ट लाइव : पटना विश्वविद्यालय के सैदपुर के डॉ. अंबेडकर हॉस्टल में आज सोमवार को छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प होने की खबर है. हॉस्टल में जमकर बवाल हुआ है. छात्रों के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में जमकर मारपीट हुई है. गोलियां भी चली हैं. मारपीट में एक स्टूडेंट का सिर भी फट गया है. जबकि चोट लगने की वजह से 3-4 स्टूडेंट घायल भी हुए हैं.पुलिस के अनुसार घायल हुए स्टूडेंट्स को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया. बिगड़े हुए हालात पर काबू पाने के लिए बहादुरपुर और सुल्तानगंज थाना की पुलिस टीम मौके वारदात पर पहुंच गई. मारपीट में जो स्टूडेंट घायल हुए हैं उनमें शशि और धर्मेन्द्र सहित तीन अन्य शामिल हैं. इसमें शशि का सिर फटा है. जबकि धर्मेन्द्र को गंभीर रूप से चोट लगी है.

पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के चुनाव को लेकर छात्रों के बीच हुए विवाद में यह बवाल हुआ है. आरोप है कि रौशन शर्मा भाजपा के छात्र प्रकोष्ठ ABVP की तरफ से प्रेसिंडेंट के लिए कैंडिडेट था. शनिवार को हुए इस इलेक्शन को रौशन शर्मा हार चुका है. आरोप है कि रौशन और उसके साथी सैदपुर हॉस्टल पहुंचे और वोट नहीं देने वालों के साथ बदसलूकी करने लगे. ये सभी हथियार और लाठी-डंडे के साथ थे. रौशन के साथ आए ग्रिजेश सिंह ने 5 से 6 राउंड फायरिंग भी की. जबकि बाकी के साथियों ने हॉस्टल में रह रहे कुछ स्टूडेंट्स को टारगेट किया और उनकी जमकर पिटाई कर दी.

इस मामले की जानकारी मिलते ही युनविर्सिटी के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पूरे मामले की जांच की गई. इसके बाद ही दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है. पीड़ित स्टूडेंट्स ने बहादुरपुर थाना में आरोपियों के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि फिलहाल सभी आरोपी फरार चल रहे हैं.पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. बहुत जल्द ही बवाली छात्र गिरफ्तार होगें.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.