बिहार BJP के प्रदेश अध्यक्ष की हो सकती है गिरफ़्तारी, जारी हुआ आदेश
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण से सांसद डॉ संजय जायसवाल को गिरफ्तार करने का आदेश जारी कर दिया गया है. उनपर मारपीट और लोगों को भड़काने का आरोप है. दरअसल यह मामला लोकसभा चुनाव का है. ये घटना 12 मई 2019 को मतदान के दौरान घोड़ासहन के नगरवा स्कूल मतदान केंद्र पर हुई थी. घोड़ाहसन से जुड़े इस मामले में संजय जायसवाल सहित नौ लोगों पर आरोप लगा था. पुलिस द्वारा जांच का जिम्मा ASP शैशव यादव को सौंपा गया था.
खबर के मुताबिक जांच के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पर लगे आरोप सही पाए गए. आरोप सही पाए जाने के बाद एएसपी शैशव यादव ने सांसद संजय जायसवाल समेत 9 लोगों की गिरफ्तारी और कुर्की-जब्ती करने का आदेश दिया है. बता दें कि संजय जायसवाल बिहार बीजेपी के अध्यक्ष हैं और बिहार की ही पश्चिमी चंपारण सीट से सांसद हैं. वो इस सीट से तीसरी बार सांसद बने हैं और इसके बाद उनको प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.
Comments are closed.