दिल्ली में भीषण अग्नि दुर्घटना, 10 लोगो की मौत, अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका.
सिटी पोस्ट लाइव :देश की राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी दुर्घटना की खबर आ रही है. खबर के अनुसार झांसी रोड पर अनाज मंडी के तीन कारखानों में लगी भीषण आग में 35 लोगों की मौत हो गई है. अब भी अंदर दर्जनों लोगों फंसे हुए है, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.
राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर रविवार सुबह अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और बिना किसी देरी के आग को काबू में करने की कोशिश शुरू की. हालांकि इस घटना में करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक अनाज मंडी में एक इमारत में आग लगी है. आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां पहुंची. लेकिन वो आग पर काबू नहीं प् सकीं और देखते ही देखते आग ईलाके में फ़ैल गई. घटना के बाद घायल लोगों को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल की ओर से 10 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. इस आग में अभी तक कई लोगों को बचाया जा चुका है. साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल है.आग कैसे लगी अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है.
Comments are closed.