झारखंड विस चुनाव : सीएम रघुवर दास ने डाला वोट, कहा-फिर बनेगी भाजपा की सरकार
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर के भालूबासा मध्य विद्यालय में बने आदर्श मतदान केंद्र में पूरे परिवार के साथ मतदान किया. सीएम लोगों के साथ कतार में शामिल हुए और अपनी बारी आने पर मतदान किया. उनके साथ उनकी पत्नी और बेटे ने भी मतदान किया. वोटिंग के बाद सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग घरों से निकलकर वोट करें. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की जनता से लगातार प्यार मिलता रहा है. यह मजदूरों का शहर है. हमें इनका भी सहयोग मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार दोबारा बनेगी, तो गांव-गरीब की फिर से सेवा करेंगे.
बता दें बता दें कि झारखंड में आज दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस चरण में सबसे ज्यादा 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पूर्वी और पश्चिमी जमशेदपुर को छोड़कर बाकी 18 सीटों पर सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग जारी रहेगी. जबकि इन दोनों सीटों (पूर्वी और पश्चिमी जमशेदपुर) पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इस चरण में 18 सीटें नक्सल प्रभावित हैं. इसे देखते हुए इन क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
Comments are closed.