पटना में ब्लाइंड वाक, सुशील मोदी आंख पर पट्टी बांधकर करेंगे वॉक.
सिटी पोस्ट लाइव : शनिवार को बिहार की राजधानी पटना में ब्लाइंड वॉक का आयोजन किया गया है. सबसे ख़ास बात ये है कि इस ब्लाइंड वाक् में डिप्टी सीएम सुशील मोदी खुद अपनी आंख पर पट्टी बांध कर डाकबंगला चौराहा से मौर्या लोक परिसर तक वॉक करेंगे. यह ब्लाइंड वाक् दधीचि देहदान समिति के द्वारा पटना में आयोजित किया गया है. दृष्टिबाधित दिव्यांगों के सपोर्ट में लोग ब्लाइंड वॉक में शामिल .पटना के डाकबंगला चौराहे से कल यानि शनिवार को सुबह 7.30 बजे ये ब्लाइंड वॉक शुरु होगी और मौर्यालोक परिसर तक जाएगी.
आयोजकों के अनुसार इस ब्लाइंड वाक् में शहर के सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिक, लेखक-कवि और पत्रकार शामिल होगें.इस ब्लाइंड वाक् का मकसद दृष्टिहीन लोगों की समस्याओं को करीब से समझना और उनके साथ खड़ा होना है.आयोजन की तैयारी शुक्रवार को ही पूरी हो चुकी है. सुबह सात बजे लोग इसमे शामिल होने पहुँच जायेगें.