City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस से लूटी गयी दो इंसास राइफल सहित भारी मात्रा में गोली, ग्रेनेड बरामद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पुलिस से लूटी गयी दो इंसास राइफल सहित भारी मात्रा में गोली, ग्रेनेड बरामद

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: दुमका पुलिस को रानेश्वर थाना क्षेत्र के भुस्की पहाड़ी जंगल से छुपाकर रखे भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद, नक्सली साहित्य सहित अन्य समाग्री बरामद की है। एसपी वाईएस रमेश ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस सर्च अभियान के दौरान रानेश्वर थाना क्षेत्र के भुस्की पहाड़ी के जंगल से दो इंसास रायफल, इंसास की 383 गोलियां, 8 इंसास मैगजीन, एक हैंड ग्रनेड, एक फ्यूज हैंड ग्रेनेड, दो पुलथ्रू, दो मैगजीन पाउच सहित भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद की गयी है।एसपी ने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान हुए लैंड माइंस ब्लास्ट में शहीद रघुनंदन झा से लूटी गयी इंसास रायफल है। नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव के दौरान लौट रहे पोलिंग पार्टी को निशाना बनाते हुए शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पलासी गांव में बारूदी सुरंग विस्फोट किया था। जिसमें पांच पुलिसकर्मी एवं तीन मतदानकर्मियों की हत्या कर नक्सली हथियार लूट ले गये थे। वहीं एक इंसास रायफल वर्ष 2013 में पाकुड़ एसपी शहीद अमरजीत बलिहार के आरक्षी मनोज कुमार हेम्ब्रम से लूटी गयी थी। इस घटना में छह पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे। उनके हथियार नक्सली लूट ले गये थे। एसपी ने बताया कि यह सफलता एसएसबी एवं जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में मिली। पुलिस 2 जून 2019 को रानेश्वर में नक्सली मुठभेड़ में शहीद नीरज क्षत्रिय के मौत के बाद से लगातार अभियान चला रही थी और इसे लेकर लगातार सूचना मिल रही थी। बरामद हथियार माओवादी संगठन के संताल परगना जोनल कमांडेंट 25 लाख का इनामी नक्सली विजय दा का है, जो जंगलों में जमीन के अंदर दबाकर रखे गये थे। एसपी ने टीम के सदस्यों को अभियान की सफलता पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.