City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के पर्यावरण और बढती आबादी को लेकर चिंतित हैं नीतीश कुमार.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार के पर्यावरण और बढती आबादी को लेकर चिंतित हैं नीतीश कुमार.

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जल जीवन हरियाली (Jal Jeevan Hariyali Yatra)यात्रा के तीसरे दिन सीवान में बड़ा ऐलान किया है.उन्होंने सिवान में 324 करोड़ की लागत के 354 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.मुख्यमंत्री ने सिवान में मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान भी कर दिया है.भगवानपुर हाट (Bhagwanpur Hat) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने जलवायु परिवर्तन (Climate Change) की गंभीरता को बताते हुए पर्यावरण संरक्षण की जरूरत बताई. नीतीश कुमार ने एकबार फिर से साफ़ कर दिया कि  कि शराबबंदी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि काम करने का मौका मिला तो हमने सेवा की. जो तबका उपेक्षित था उसको मुख्यधारा में लाए. हमारी सरकार ने एक नहीं अनेक काम किए हैं. हम लोगों का लक्ष्य हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का है और इसका काम अंतिम चरण में है. टोलों को सड़कों से जोड़ने का काम भी हो रहा है.उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा की स्थिति खराब थी तो नए स्कूल बनाए गए. टोला सेवक और तालीमी मरकज से शिक्षा के क्षेत्र में काम हुआ. अब हाइस्कूल में लड़के और लड़कियों की संख्या बराबर है. महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है. 6 हजार नए स्कूल खोले गए हैं जहां स्कूल नहीं वहां भी बनाएंगे.

नीतीश कुमार ने बढती आबादी पर चिंता जताते हुए  कहा कि हमारी आबादी लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार की आबादी राष्ट्रीय औसत से 3 गुना ज्यादा है. हमने 7 निश्चय योजना के कई लक्ष्य को पूरा किया. जहां महिलाएं शिक्षित हैं तो वहां प्रजनन दर कम है.  उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में  शराबबंदी से कभी कोई समझौता नहीं करेंगे.

सीएम ने कहा कि हमने हर प्रकार से बिहार के विकास के लिए काम किया.  2020 के विधानसभा चुनाव से पहले हर घर नल का जल पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है. हर महीने एक पीएचसी में 10 हजार से ज्यादा लोग इलाज करा रहे हैं.  मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण हमने जल-जीवन-हरियाली अभियान शुरू किया गया है. बारिश की स्थिति लगातार बदल रही है. भूजल स्तर की लगातार जांच कराते हैं. अभियान के तहत 11 काम किये जा रहे हैं. सार्वजनिक भवनों की छत पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग करवा रहे हैं. भूजल के स्तर को कायम रखने के लिए योजना चला रहे हैं.

सीएम नीतीश ने कहा कि बड़े पैमाने पर पौधरोपण करवाया जा रहा है. 2012 में हमने हरियाली मिशन शुरू किया था जिसमें 19 करोड़ पेड़ लगे. इस साल 1.40 करोड़ पौधे लगाए गए. पेड़ रहेगा तभी ऑक्सीजन मिलेगा. मौसम के हिसाब से खेती के लिए 8 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है.

सीएम नीतीश ने कहा बिहार में चौर का इलाका 8 लाख एकड़ से ज्यादा है. सार्वजनिक चौर के इलाके में सीवान का प्रयोग शुरू कराएं. नए और बड़े पोखर बनाए जाएंगे. ऊर्जा विभाग ने बहुत अच्छा काम किया हम बधाई देते हैं. पोखर से सोलर प्लांट लगाएं नीचे मछली ऊपर बिजली. आप जो बिजली का उत्पादन करेंगे, उसे राज्य सरकार खरीद लेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.