पीयू छात्रसंघ चुनाव : शाम तक थम जायेगा चुनाव प्रचार, 7 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट
सिटी पोस्ट लाइव : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव 7 दिसंबर को होने जा रहा है. ऐसे में वोटरों को मनाने का अब ज्यादा वक्त नहीं है, क्योंकि गुरुवार की शाम प्रचार की शोर थम जाएगा. इस बार प्रत्याशियों में एक-एक वोटर तक पहुंचने की होड़ मची है यही वजह है कि चारों तरफ विश्वविद्यालय कैंपस चुनावी रंग में रंग चुका है.
बता दें कि सेंट्रल पैनल के पांच पदों के लिए कुल 45 प्रत्याशी मैदान में हैं तो अध्यक्ष पद के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें छह निर्दलीय शामिल हैं. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए 10, महासचिव के लिए 7 और संयुक्त सचिव के लिए 6 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके साथ ही कोषाध्यक्ष के लिए 10 वहीं, काउंसलर पद के लिए 69 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल 21 हजार वोटर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
JACP AISF के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनीष ने जल जमाव में किये गए सेवा, और कैपस के बेहतरी में अपने में दिए गए योगदान के आधार पर छात्रों सेल वोट मांगे, वही उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अन्नू श्री ने महिला सुरक्षा के लिए मजबूत जेंडर सेल बनाने के लिए वोट मंगा. संयुक सचिव के उम्मीदवार अमीर राजा ने वर्तमान छात्र संघ को दोषी ठहराते हुए कहा कि नैक की टीम पटना यूनिवर्सिटी को ग्रेड C देकर चली गयी और छात्रसंघ चापलूसी करता रहा. वहीं छात्र जदयू के कुमार सत्यम और एआईएसएफ की भाग्य भारती ने अपने-अपने संगठनो के प्रत्याशियों के जीत का दावा किया.
जाहिर है सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद के लिए जाप उम्मीदवार खड़े हैं. तो एआइएसएफ की ओर से उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष के लिए उम्मीदवार उतारे गए हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि लेफ्ट के कई संगठन आइसा, एवाइडीएसओ से एआइएसएफ ने गठबंधन नहीं कर छात्र जनाधिकार परिषद के साथ गठबंधन किया है.
Comments are closed.