City Post Live
NEWS 24x7

बक्सर मामले पर ‘कुशवाहा’ का हमला-‘ढोंग यात्रा मत कीजिए नीतीश जी, इस्तीफा दीजिए’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बक्सर मामले पर ‘कुशवाहा’ का हमला-‘ढोंग यात्रा मत कीजिए नीतीश जी, इस्तीफा दीजिए’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठने वाले रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा अब रेप की घटना को लेकर हमलावर हैं। उपेन्द्र कुशवाहा ने बक्सर रेप कांड मामले में सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग की है। बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा माँगा. उन्होंने कहा कि बिहार के जल, जीवन व पर्यावरण को दूषित कर हरियाली ढ़ोंग यात्रा मत कीजिए, बल्कि माफी मांग कर इस्तीफा दीजिए.

कुशवाहा ने बक्सर की घटना को वीभत्स और असहनीय बताते हुए कहा कि ऐसी अपराध की घटनाएं मुख्यमंत्री जी एवं बिहार के सभी मंत्रियों, सांसदों व विधायकों के साथ साथ बिहार व देश की जनता के लिए खुली चुनौती है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी अपनी अंतरात्मा को जगाइये और बिहार को बख्श दीजिए.उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि लूट, अपहरण, हत्या और बलात्कार से अगर आप बच गए तो यह अपराधियों की मेहरबानी है. बक्सर में निर्भया कांड, समस्तीपुर व, रोज ब रोज पल-पल बिहार में बैंक, सोना, एटीएम, पेट्रोल पंप व दुकानों की लूट, गोलियों से हत्याएं, अपहरण, फिरौती और न जाने क्या-क्या हो रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.