City Post Live
NEWS 24x7

हंगामे के बीच एसपीजी बिल राज्यसभा में पास, कांग्रेस ने किया वाकआउट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

हंगामे के बीच एसपीजी बिल राज्यसभा में पास, कांग्रेस ने किया वाकआउट

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी मंगलवार को एसपीजी संशोधन बिल 2019 पारित हो गया. हालांकि इस दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने वॉकआउट किया.  बता दें कि इस बिल का कांग्रेस की तरफ से जमकर विरोध किया गया था. इससे पहले 27 नवंबर यह विधेयक लोकसभा में ध्वनिमत से पारित किया गया था. इस दौरान भी कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर लिया था. अमित शाह ने सदन में एसपीजी अधिनियम 2019 (संशोधित) बिल पेश कर किया था.

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के घर पर एक घटना हुई. एक सूचना मिली कि राहुल गांधी घर पर मिलने आ रहे हैं. राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और सोनिया गांधी जब उनके घर पहुंचते हैं तो कोई जांच नहीं होती है. काले रंग की एक सफारी प्रियंका गांधी के घर में पहुंची, लेकिन इस गाड़ी में कांग्रेस की एक नेता थीं. जिस समय राहुल गांधी आने वाले थे उसी समय ही वे पहुंचीं. ये इत्तेफाक था. हमने जांच का आदेश दे दिया है.

अमित शाह ने आगे कहा कि सरकार ने गांधी परिवार से सुरक्षा वापस नहीं ली है. सिर्फ बदलाव किया गया है. जो रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति को सुरक्षा मिली है, वही उनको मिली है. उन्होंने कहा कि कम्यूनिस्ट पार्टी को राजनीतिक बदले पर बोलने को कोई हक नहीं है. केरल में बीजेपी-आरएसस के 120 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या हो जाती है. ये सिर्फ राजनीतिक बदले में होती है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.